आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत लांच किया आयुष्मान कार्ड आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्ड है, इसकी मदद से प्रतिवर्ष परिवार को 5 लाख तक का हेल्थ कवर प्रदान किया जाता है.

आयुष्मान कार्ड की मदद से धारक, आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकता है. इस लेख में हमने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया है.

Ayushman Card क्या है?

आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर 2018 में झारखण्ड के रांची जिले से शुरू किया था. आयुष्मान कार्ड एक हेल्थ कार्ड है, जो आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्टर्ड लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है, इस कार्ड के तहत गरीब पात्र नागरिकों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है.

आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कुल 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) को कवर किए जाने का लक्ष्य है, और अब तक 30 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थियों को कवर किया जा चूका है.

डाउनलोड करें

आयुष्मान कार्ड को आप कुल 4 तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं, तीनो तरीकों से प्राप्त करने की जानकारी चरणबद्ध रूप से नीचे प्रदान की गई है:

NHA लाभार्थी पोर्टल के जरिए

  • Beneficiary Portal: PMJAY – beneficiary.nha.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर दाहिनी तरफ लॉग इन बॉक्स में Beneficiary विकल्प पर क्लिक करें। अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करें और आपके नंबर पर भेजे गए OTP और कैप्चा को भरें, और लॉग इन पर क्लिक करें।
Beneficiary Portal PMJAY
  • नए पेज पर राज्य, जिला और Scheme सेक्शन में PMJAY का चयन करें।
  • अब Family ID, Aadhaar Number, Name, Location – Rural, Location – Urban, या PMJAY ID की मदद से खुद को वेरीफाई करें और Search पर क्लिक करें।
  • लाभार्थियों की सूची दिखने के बाद, आप अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए Get Card पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की मदद से वेरीफाई करें और कार्ड को प्राप्त करें।
Get Ayushman Card

ऐसा करने के बाद आपका आयुष्मान कार्ड पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।

आयुष्मान एप के जरिए

  • आयुष्मान मोबाइल एप प्राप्त करके ओपन करें.
  • अब आप इस एप पर लाभार्थी के रूप में लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहाँ आप लाभार्थी की खोज कर सकते हैं.

लाभार्थी की खोज के लिए आप अपना राज्य, योजना का नाम (PMJAY), खोजने का विवरण जैसे – PMJAY ID, Family ID, Location या आधार नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं, आसानी के लिए आप आधार नंबर का चुनाव करके आगे बढ़ें.

Ayushman App
  • अब आपके समक्ष आपकी आधार आईडी या फैमिली आईडी से लिंक्ड आयुष्मान कार्ड की सूची खुल जाएगी.
  • आयुष्मान कार्ड की सूची में मौजूद जिन लाभार्थियों का KYC पूरा है, या कार्ड बन गया है, उनके नाम के आगे प्राप्त कार्ड के विकल्प पर क्लिक कर दें.

इस पेज पर आप सभी आयुष्मान कार्ड के स्टेटस को देख सकते हैं.

  • अब आपको कार्ड प्राप्त करने के लिए खुद को प्रमाणित करना होगा. प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड के विकल्प का चुनाव करें और आधार OTP की मदद से खुद को सत्यापित करें.

सत्यापन के बाद आपके सामने आयुष्मान कार्ड प्राप्त पेज खुल जाएगा. यहाँ आप प्राप्त करें के विकल्प पर क्लिक करके अपना आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

उमंग पोर्टल के जरिए

अगर आप उमंग पोर्टल पर आयुष्मान कार्ड से संबधित योजना की सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इन चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले, उमंग एप या पोर्टल – web.umang.gov.in पर जाएं।
  • पोर्टल पर लॉग इन करें। यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो पहले पंजीकरण करें और फिर लॉग इन करें।

रजिस्टर करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और उसपर प्राप्त OTP की जरूरत पड़ेगी.

Registration on UMANG Portal
  • लॉग इन करने के बाद, ‘Search Schemes’ सेक्शन में ‘PMJAY’ टाइप करें।
  • PMJAY से संबंधित उपलब्ध सेवाओं की सूची आपके सामने आ जाएगी।
  • अपनी आवश्यकता के अनुसार आयुष्मान से संबधित सेवाओं का चयन करें।
Ayushman Services on UMANG

इसके अतिरिक्त, आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कार्ड से जुड़ी सेवाएं भी उमंग पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इसके लिए, ‘Schemes’ सेक्शन में ‘ABHA’ लिखकर सर्च करें। इसके बाद, ABHA कार्ड का पेज खुल जाएगा, जहां निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध हैं:

  • रजिस्ट्रेशन
  • हेल्थ कार्ड लिंक
  • ABHA कार्ड डाउनलोड

आप इन सेवाओं में से अपनी जरूरत की किसी भी सेवा के लिंक पर क्लिक करके उस सेवा को एक्सेस कर सकते हैं.

डीजीलॉकर के जरिए

  • सबसे पहले DigiLocker पोर्टल या एप पर खुद को रजिस्टर करें.
  • रजिस्टर करने के लिए आपको अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आप लॉग इन कर लें.
  • लॉग इन करने के बाद होमपेज पर मौजूद Search Documents विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब इस सेक्शन में Ayushman Bharat योजना सर्च करें.
Ayushman Bharat Service On Digilocker
  • अब आपके सामने Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana सेवा प्रदर्शित होगी, इसपर क्लिक कर दें.
  • अब नए पेज पर अपनी PMJAY ID और राज्य का नाम दर्ज करें.
  • इसके बाद Get Document के विकल्प पर क्लिक कर दें.
Ayushman Card Download on DigiLocker

अब आपका आयुष्मान कार्ड आपके डीजीलॉकर प्रोफाइल के Issued Documents सेक्शन में पहुँच जाएगा, आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आयुष्मान कार्ड की मदद से देश के रजिस्टर्ड अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त की जा सकती है.

सीएससी और अस्पताल से कार्ड प्राप्त करना

  • यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया से कार्ड नहीं डाउनलोड कर पा रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या मान्यता प्राप्त अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
  • वहां पर आपके सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा और आपको कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – पीएम-जेएवाई) भारत सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। यहां इस योजना से संबंधित कुछ सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) दिए गए हैं:

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) भारत सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो गरीब और कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है। इस योजना का उद्देश्य सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

इस योजना के तहत कौन-कौन लाभार्थी होते हैं?

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के परिवार होते हैं। इस योजना के तहत सूचीबद्ध लाभार्थियों का चयन सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) 2011 के डेटा के आधार पर किया गया है।

इस योजना के तहत कौन-कौन सी सेवाएं शामिल हैं?

इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने के दौरान आवश्यक सभी सेवाएं शामिल हैं, जैसे कि सर्जरी, मेडिकल टेस्ट, दवाएं, डाइग्नोस्टिक्स, और अस्पताल में भर्ती होने के बाद की देखभाल।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *